Hindi Poem on Remembrance – Yaaden

Yaaden – Hindi Poem on Remembrance
Photo credit: imelenchon from morguefile.com
अक्सर दिल को छू जाती है, जब याद किसी की आती है
वक्त बे वक्त ये आ जाती है, दिल को भी ये तडपती है
मन के एक कोने में अक्सर हलचल सी है होती रहती
जब भी याद आ जाय किसी की, तो जगती आँखे सोती रहती
भूख प्याश सब मिट जाती है, जब याद किसी की आती है
गम के साथ कभी कभी ये खुशियों में भी ये रुला जाती है.
यादे ही वो जरिया है जो बिछड़ो को सपनो में मिला जाती है
कभी हसती कभी रुलाती तो कभी हिचकियाँ दिलाती है
कभी सताती कभी क्रोधित कर जाती है
जब याद किसी की आती है, दिल से होकर मन के कोने तक घर है इसका
इन यादों पैर जोर है किसका
न देखे ये छाव उजियारा, न देखे सन्नाटी रात
न देखें लोगो की महफिल, मने नहीं ये दिल की बात.
यादो के घने जंगले से कोई नहीं बचपाया है.
सच पूछो तो सभी के मन पे किसी न किसी की यादों का घना कोहरा छाया है.
दिल के इस कोरे कागज पे हर वक्त ये कुछ लिख जाती है
जब याद किसी की आती है
कभी मीठी कभी खट्टी यादें कभी झूठी कभी सच्ची यादें
इन यादों के रूप अनेक भुला देती दिन दुनिया की बातें
न चाहे ये राजसी ठाठ इन यादों का नशी कोई काट
अस्भी पर गिरता इनका गाज सबके दिल पर इनका राज
कभी कभी तो ये यादें ही दिल से दिल को मिलाती है
जब याद किसी की आती है
हो कोई भी शख्स जिससे जुड़ा हो दिल का रिश्ता
फिर हो वो चाहे शैतान या कोई फरिस्ता
उनकी सभी बुराईया भुलाकर
सिर्फ अछायिया ही दिखाती है
जब याद किसी की आती है
यह भी एक गुण है यादो का
नहीं होता इन पर असर किसी की बातो का
आँखों से दिमाग, दिमाग से सीधे दिल में बस जाती है
जब याद किसी की आती है
काश ये होता तो ऐसा होता
वो होता तो वैसा होता
सोचकर पुराणी बातें
कभी कभी ये पछतावा भी दिलाती है
जब याद किसी की आती है
यादों ने किसी की बात न मणि
की हमेशा अपनी मनमानी
कभी कभी सोचती हूँ मै
कैसे बना इनका अस्तित्व
क्या यूँही ये प्रभावित करेंगी सबका व्यक्तित्व
फिर लगता है शायद
इनकी कारन ही अपनों से किये वादे निभाते है लोग
और अश्क भरी आँखों से मुस्कुराते है लोग
बुजुर्गों के भी दिल में ये यादें ही
जवानी की सी हलचल जगा जाती है
जब याद किसी की आती है
अक्सर दिल को छू जाती है
जब याद किसी की आती है
नोटबुक में दबे पुराने फूलों को देख
पुराने प्यार की धुंदली सी तस्वीर बना जाती है
भागदौड़ की इस दुनिया में
थक चुके इस दिल में
दबे हुए उस प्यार का एहसास करा जाती है
और यू ही कभी कभी दिल की कहानी आँखों से आंसू बन बह जाती है
जब याद किसी की आती है
***