• Home
  • About Us
  • Contact Us
  • FAQ
  • Testimonials

Your Story Club

Read, Write & Publish Short Stories

  • Read All
  • Editor’s Choice
  • Story Archive
  • Discussion
You are here: Home / Hindi / Save Womanliness

Save Womanliness

Published by praveen gola in category Hindi | Hindi Poetry | Poetry with tag age | pain

sad-one-eye-woman

Hindi Poem – Save Womanliness
Photo credit: imelenchon from morguefile.com

कल तक था “उसे” भी गुमान …..हर स्त्री की भाँति ,
अपने सुडौल वक्षों को ……जब भी किसी महफ़िल में “वो” दिखाती ।

नारी की सुन्दरता का …..एक यही तो होता है ……सबसे उतम बखान ,
जब नाक-नक्शे और रंग-रूप के बाद …..वक्षों को मिलता दूजा स्थान ।

मगर कुछ समय बाद ही ……उसके वक्ष में …….एक गाँठ बनने लगी ,
वो उसे नज़रअंदाज़ कर ……..अपने भीतर पल रहे संकोच …..में ही मरने लगी ।

इतनी लज्जा भी स्त्री में …..होती है किस काम की ?
जब वो कह भी न सके ……अपने मन में दबी हुई व्यथा …….समझ उसे अपमान की ।

घंटों शीशे के आगे खड़े ……..”वो” रोज़ अपने वक्ष को निहारकर ,
फिर सोच में पड़ जाती यूँही ……..कि किससे कहूँ ……ये किस्सा उघाड़कर ?

पति “परमेश्वर” से होता उसे संकोच ……..अपना दुःख-दर्द कहने में ,
कि कहीं छोड़ न बैठे पति उसका …….भंवर में फँसी उन लहरों में ।

फिर एक दिन अचानक …..”वो” अपनी “सास” के साथ अस्पताल गई ,
वहाँ “डाक्टरनी” को उसकी “सास” ने …….”उसकी” व्यथा की कथा कही ।

सुनकर “डॉक्टर” हैरान हो गई ……..तुरंत जाँच के लिए “उसे” बुलाया ,
परन्तु जब तक देर हो चुकी थी …….गाँठ बन गई थी तब तक ……”कैंसर” की छाया ।

“स्तन” कैंसर है बहुत विषैला ……..जो हर लेता सुन्दरता नारी की ,
उससे उबर न सका है कोई ……जिसे झेलनी पड़ी है मार ……इस बीमारी की ।

बहुत दर्द उसने भी सहा ……जब जुदा उसके “स्तन” को करना पड़ा ,
जिस सुन्दरता का कायल कभी जग था ………आज उसकी ही बदसूरती से गुजरना पडा ।

मगर साहस और त्याग से ही ……..नारी की पहचान है ,
वो फिर भी जिंदा रह कर जी ली ……यही उसके “स्त्रीत्व” की शान है ।

“ब्लाउज” में लगाकर “कपड़ा”…….वो समाज में अपना “स्त्रीत्व” छिपाती ,
मगर कहने वाले तो तब भी उसको ……..कह जाते “दिया बिन बाती” ।

कुछ सालों के बाद फिर से …….उसकी हालत और बिगड़ने लगी ,
एक के बाद अब दूसरे “स्तन” की …….उम्र भी देखो घटने लगी ।

“कैंसर” की फैलीं जड़ें अब ……..धीरे-धीरे से शिकंजा कसने लगीं ,
हाँ ,फिर से गुज़रना पड़ेगा उसी दौर से …….ये सोच उसकी उम्र भी घटने लगी ।

कोई और चारा बाकी न रहा अब …….दूसरे “स्तन” से भी निजात पाने को ,
“वो” फिर आ बैठी उस अस्पताल में दुबारा ………अपना “तन” चिरवाने को ।

हटा दिया दूजा “वक्ष” भी उसका ……उसके सुन्दर सीने से ,
“नारी” से बन गयी “वो’ ….”मर्द” अब …..बचा न शेष कुछ जीने में ।

आज भी महफिलों में जाना पड़ता है …….जब भी “उसे” …..कहीं “बाहर” ,
तब याद आते हैं “उसे” भी वो पल ……..जब वक्षों में डूबा करता था “उसके” भी ……यूँही सारा संसार ।

मगर आज “वो” उन वक्षों के बदले …….अपने बुझे हुए अरमान छिपाती है ,
पहनावा “स्त्री” का होता है ……मगर ब्लाउज में “कपडों” के वक्ष लगाती है ।

इतनी हृदय विदारक घटना ………न घटे किसी भी “स्त्री” के साथ ,
इसलिए पहले से ही सचेत रहो …….ये सन्देश देती है “वो” सबको एक साथ ।

कि जब भी कभी अपने “स्तनों” में …….कुछ अजीब सा महसूस करो ,
तो तुरंत डॉक्टरी जाँच करायो ………देर करने की मत भूल करो ।

नारी का सम्मान है उसके ………रूप और रंग से महान ,
इसलिए अपना “स्त्रीत्व” बचाओ …….जब भी खतरे में लगे अपने प्राण ।।

A Message To All Women-

Self Examination is the only way to get rid of this Disease ,

And If Symptoms Persists…..Then Go For “Mammogram” at least.

 

Read more like this: by Author praveen gola in category Hindi | Hindi Poetry | Poetry with tag age | pain

Story Categories

  • Book Review
  • Childhood and Kids
  • Editor's Choice
  • Editorial
  • Family
  • Featured Stories
  • Friends
  • Funny and Hilarious
  • Hindi
  • Inspirational
  • Kids' Bedtime
  • Love and Romance
  • Paranormal Experience
  • Poetry
  • School and College
  • Science Fiction
  • Social and Moral
  • Suspense and Thriller
  • Travel

Author’s Area

  • Where is dashboard?
  • Terms of Service
  • Privacy Policy
  • Contact Us

How To

  • Write short story
  • Change name
  • Change password
  • Add profile image

Story Contests

  • Love Letter Contest
  • Creative Writing
  • Story from Picture
  • Love Story Contest

Featured

  • Featured Stories
  • Editor’s Choice
  • Selected Stories
  • Kids’ Bedtime

Hindi

  • Hindi Story
  • Hindi Poetry
  • Hindi Article
  • Write in Hindi

Contact Us

admin AT yourstoryclub DOT com

Facebook | Twitter | Tumblr | Linkedin | Youtube